भगत सिंह युवा क्रांतिकारियों के अद्भुत योद्धा थे : अकेला
चतरा रोड स्थित पूर्व विधायक उमा शंकर अकेला यादव के आवास परिसर में स्थापित शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की 95वां शहादत दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया गया
23 हैज 84 भगत सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते उमा शंकर अकेला चौपारण. चतरा रोड स्थित पूर्व विधायक उमा शंकर अकेला यादव के आवास परिसर में स्थापित शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की 95वां शहादत दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया गया. पूर्व विधायक अकेला ने कहा कि आज़ादी की जंग में अपनी प्राणी की आहूति देनेवालों में एक थे शहीदे आजम भगत सिंह. इन्हें युवा क्रांतिकारियों का युवा योद्धा कहा जाता है. आज का दिन भारतीय इतिहास में बलिदान और देशभक्ति की अमर गाथा को याद करने का है. समाजवादी नेता भुनेश्वर यादव ने कहा भगत सिंह सिर्फ एक क्रांतिकारी ही नहीं, बल्कि एक विचारक का नाम है. जिनकी सोच ने भारतीय युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में नई दिशा दी थी. उन्होंने सामाजिक समानता, अन्याय के खिलाफ संघर्ष और राष्ट्र के प्रगति के लिए जो सपने देखे थे. उन्हें साकार करने के लिए देशवासियों को एक जुट होने की जरूरत है. मौके पर जीप सदस्य रवि शंकर अकेला, मनोज सिंह, कृष्णा यादव, प्रीति गुप्ता, नंदकिशोर यादव, नागेन्द्र कुशवाहा, रेवाली पासवान, मंटु यादव, प्रह्लाद सिंह, नरेश पांडेय, नवीन यादव, नीरज सिंह, लालेश साव, मंजू देवी, यदुनंदन यादव, संजय यादव, हीरा सिंह, राजेश यादव, कोठारी सिंह, गुलाबचंद यादव, बाल किशुन यादव, जगदीश यादव सहित कई लोग शामिल थे. फोटो कांग्रेसियों ने भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू को याद किया 23हैज103में- शहादत दिवस में शामिल कांग्रेसी हजारीबाग. जिला कांग्रेस कार्यालय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की 95वां शहादत दिवस मनाया गया. उपस्थित लोगां ने उनके के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि क्रांतिकारियों के परिवार में जन्म लेने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह के हृदय में बचपन से ही अंग्रेजों के अत्याचारों के प्रति घृणा थी. हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातंत्र संघ की स्थापना कर सशस्त्र विद्रोह द्वारा देश को स्वतंत्र करने की शपथ ली. शहीद-ए-आजम भगत सिंह क्रांति के अदभुत योद्धा थे. संचालन महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत एवं धन्यवाद ज्ञापन निसार खान ने दिया. मौके पर रेणु कुमारी, अजय गुप्ता, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, जावेद इकबाल, सलीम रजा, सदरूल होदा, दिगम्बर प्रसाद मेहता, भैया असीम कुमार, अनिल भुइयां, मनोज मेहता, जवाहरलाल, रिंकू कुमार, मो. वसीम समेत कई कांग्रेसी उपस्थित थे. याद किये गये भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु 23हैज101में- शहादत दिवस में उपस्थित लोग हजारीबाग. झारखंड राज्य विस्थापित संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता के पगमिल रोड स्थित आवास पर रविवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू का 95वां शहादत दिवस मनाया गया. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि शहीद दिवस उन वीरों को याद करने और श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. देश में तीनों वीर सपूतों का बलिदान प्रेरणास्रोत के रूप में देखा जाता है. मौके पर बटेश्वर प्रसाद प्रसाद, मो हकीम, अब्दुल मजीद अंसारी, निजाम अंसारी, महेंद्र राम, ईश्वर प्रसाद मेहता, कृष्णा प्रसाद, विजय मिश्रा, लोकनाथ मेहता, विजय पाण्डे, अखिलेश कुमार, रामानंद कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया 23 हैज 80- भगत सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि के करते राम लखन सिंह चौपारण. झापा बिसनपुर उवि में शहीदे आजम भगत सिंह का 94वां शहादत दिवस रविवार को मनाया गया. कार्यक्रम में सरदार भगत सिंह के साथी सुखदेव एवं राजगुरु के चित्र पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन किया गया. भगत सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए विद्यालय के संस्थापक सचिव पूर्व विधायक रामलखन सिंह ने कहा भगत आज भी अमर है और कल भी अमर रहेंगे. मौके पर सचिव जिप सदस्य राकेश रंजन, नागेन्द्र कुशवाहा, संस्थापक प्रधानाध्यापक नकुलदेव पोद्दार, रोशन साव, बिरेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह, महावीर पोद्दार, मकुन्द साव, सियाशरण सिंह, प्रधानाध्यापक महादेव प्रजापति, कृष्ण कुमार शर्मा, किरण कुमारी, शांति कुमारी, दीपक कुमार, ख़ुशी यादव, उमेश कुमार दांगी, अमरजीत प्रसाद, जितेन्द्र पाण्डेय, सुबोध कुमार, महेंद्र राम, तुलसी साव सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
