अटल जी राष्ट्र के महानायक थे : मनोज यादव
भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गयी
बरही. भाजपा बरही कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गयी. विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के महानायक थे. उन्होंने राजनीति में विचारों की शुचिता, लोकतंत्र की मर्यादा व राष्ट्रहित को सदैव सर्वोपरि माना. उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श है. कार्यक्रम के दौरान नव-नियुक्त बरही पश्चिम मंडल अध्यक्ष नागेश्वर रजक को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, सुरेंद्र रजक, जिप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, भगवान केसरी, पप्पू चंद्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि खिरोधर यादव, राजन कुमार, नवलकिशोर सिंह, प्रमोद मंडल, राजकुमार यादव, जुगल यादव, अशोक यादव, पंकज केसरी, वीपिन सिन्हा, राजकुमार केसरी, अजय प्रजापति, मो ताबिश खान, अंकु सिंह, हीरा रविदास, करण दास, चंदन यादव, अमित गौरव, गोपाल राणा, इंदरदेव यादव, संजय पासवान, वीरेंद्र राम, अनुज दास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
