सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने कर दी चालक की पिटाई, बचाने गये पुलिसकर्मी भी हुए घायल

सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी. चालक को बचाने गयी गोरहर थाना प्रभारी, एएसआइ समेत पांच पुलिस कर्मी भी ग्रामीणों के हमले में घायल हो गये

By Prabhat Khabar | May 25, 2022 1:21 PM

सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी. चालक को बचाने गयी गोरहर थाना प्रभारी, एएसआइ समेत पांच पुलिस कर्मी भी ग्रामीणों के हमले में घायल हो गये. बताया जा रहा है कि धनबाद की ओर से आ रहे कंटेनर (यूपी 78 सीटी 6361) से अटका बगोदर के समीप एक व्यक्ति हवा के तेज झोखे से गिर गया. इसमें सुनील कुमार साव (27 वर्ष, पिता जलेबी साव) को मामूली चोट लगी.

घटना के बाद डर से भाग रहे कंटेनर को आठ -दस बाइक सवार लोगों ने पीछा करना शुरू कर दिया. इसके बाद कंटेनर चालक गाड़ी को तेजी से लेकर भागने लगा. इसी दाैरान गोरहर थाना क्षेत्र में कंटेनर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पीछा कर रहे लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर के चालक ग्राम लखीमपुर उत्तरप्रदेश निवासी शैलेंद्र कुमार (29 वर्ष, पिता अनिल कुमार) की पिटाई कर दी.

सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचे गोरहर पुलिस पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी (35 वर्ष), एएसआइ रवींद्र कुमार सिंह (52 वर्ष), पुलिस जवान अनिल कुमार यादव (36 वर्ष), वीरेंद्र कुमार (38 वर्ष), धर्मेंद्र कुमार यादव (32 वर्ष) आैर कंटेनर चालक शैलेंद्र कुमार घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. पुलिस ने अटका निवासी शत्रुघ्न प्रसाद मंडल को हिरासत में लिया है. समाचार लिखे जाने तक गोरहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version