82 प्रतिभागियों ने किया स्वदेश मंत्र का पाठ
नया भारत गढ़ो कार्यक्रम के तहत श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम परिसर में आयोजन
हजारीबाग. नया भारत गढ़ो कार्यक्रम के तहत स्वदेश मंत्र पाठ प्रतियोगिता गुरुवार को श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम परिसर में आयोजित हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. सचिव डॉ समाप्ति पॉल ने निर्णायक मंडली के सदस्यों और डॉ सुबोध सिंह शिवगीत, डॉ शशिकांत यादव, शंकर दुबे, डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ पंकज कुमार, डॉ सुषमा कुमारी का स्वागत किया. प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ दीपांकर मैती ने शिक्षकों को सम्मानित किया. स्वागत गान के बाद विभिन्न विद्यालयों से आये 82 प्रतिभागियों ने स्वदेश मंत्र का पाठ किया. जूनियर वर्ग के विजेता अभिज्ञान सोनी, आद्या सोनी, मानव आर्या (विवेकानंद सेंट्रल स्कूल) एवं जिया कुमारी (मवि, हिन्दी, नूरा) रहे. सीनियर वर्ग में तनीशा राज, श्रेया सुमन (वीसीएस, हजारीबाग) और उज्जवल कुमार (प्लस टू स्कूल महेशरा) विजेता बने. श्यामली सलकर और डॉ सत्या सिंह उद्घोषक की भूमिका में रहे. डॉ समाप्ति पॉल ने संत रामकृष्ण देव के विचारों को साझा किया और कहा कि इन्हीं विचारों को स्वामी विवेकानंद ने जन-जन तक पहुँचाया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अपोलिना बाखला ने किया. कार्यक्रम में डॉ परीक्षित लायक, डॉ तनिमा प्रिया, डॉ प्रिया देव, डॉ डीके यादव, डॉ एसके राणा, सिंटू कुमार वर्मा, अरविंद मालाकार, सत्यजीत बेरा, प्रीतेश श्रीवास्तव एवं प्रशिक्षु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
