स्वास्थ्य मेला के पहले दिन 651 मरीजों की हुई जांच
मिशन हॉस्पिटल में दो दिवसीय नि:शुल्क आयोजन
हजारीबाग. रविंद्र पथ स्थित संत कोलंबस मिशन हॉस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला के पहले दिन मंगलवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 651 मरीजों की जांच की गयी. इससे पूर्व कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. मौके पर हॉस्पिटल के संचालक डॉ प्रवीण श्रीनिवास, रेव्ह दादू टुटी, रेनॉल्ड्स जॉय, अतुल तिर्की, अभिमलिक सूरीन और ट्रस्टी निपम खलखो समेत अन्य लोग उपस्थित थे. मेले में बीपी जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, दंत और नेत्र परीक्षण, शुगर व हीमोग्लोबिन जांच, न्यूरोलॉजिस्ट परामर्श, निःशुल्क दवा वितरण और अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांचों में विशेष छूट दी गयी. बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने मुफ्त शिविर का लाभ उठाया. संचालक डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कई लोग समय पर उपचार नहीं करा पाते, इसलिए यह स्वास्थ्य मेला समाज के हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का एक प्रयास है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि मेले के दूसरे दिन और अधिक लोग लाभ उठायेंगे और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
