भजन से मन को शांति मिलती है : बासुदेव
भजन से मन को शांति मिलती है : बासुदेवसरमाटांड में भजन संध्या का आयोजन 24 कोडपी 4…कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिप सदस्य बासुदेव यादव व अन्य.जयनगर. प्रखंड के सरमाटांड स्थित पूजा पंडाल में दुर्गा पूजा के समापन पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिप सदस्य बासुदेव यादव, मुखिया श्यामसुंदर यादव व […]
भजन से मन को शांति मिलती है : बासुदेवसरमाटांड में भजन संध्या का आयोजन 24 कोडपी 4…कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिप सदस्य बासुदेव यादव व अन्य.जयनगर. प्रखंड के सरमाटांड स्थित पूजा पंडाल में दुर्गा पूजा के समापन पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिप सदस्य बासुदेव यादव, मुखिया श्यामसुंदर यादव व समाजसेवी सुभाष यादव ने किया. संचालन पंकज यादव ने किया. मौके पर धनबाद से आये कलाकारों की टीम ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये. श्री यादव ने कहा कि भजन से मन को शांति मिलती है. पूजा से वातावरण शुद्ध होता है और क्षेत्र में सुख-समृद्धि आती है. मुखिया श्यामसुंदर यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ती है. मौके पर डॉ रामकृष्ण यादव, राम किशुन यादव, विनोद यादव, मोहन यादव, गौरी शंकर वर्णवाल, भूपेंद्र मोदी, अजीत यादव, बहादुर सिंह, अजय सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में उमाशंकर यादव, सीताराम यादव, सुरेश यादव, रामानंद शर्मा, अशोक पंडित, सुभाष यादव, नारायण पंडित, राजू यादव, प्रकाश यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
