शमीम लड़ेंगे जिप सदस्य का चुनाव

शमीम लड़ेंगे जिप सदस्य का चुनावफोटो- मो शमीम.इटखोरी. जगदीशपुर गांव निवासी मो शमीम जिला परिषद का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलने के वादे के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. अगर मौका मिला, तो क्षेत्र का विकास करेंगे. दिलीप साव ने भ्रमण कियाइटखोरी. जिप सदस्य पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:41 PM

शमीम लड़ेंगे जिप सदस्य का चुनावफोटो- मो शमीम.इटखोरी. जगदीशपुर गांव निवासी मो शमीम जिला परिषद का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलने के वादे के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. अगर मौका मिला, तो क्षेत्र का विकास करेंगे. दिलीप साव ने भ्रमण कियाइटखोरी. जिप सदस्य पति दिलीप साव ने मंगलवार को कई गांवों का भ्रमण कर लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी. उन्होंने जिप चुनाव में सभी से आशीर्वाद मांगा.संभावित प्रत्याशी दिलीप साव ने कहा कि अब कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा. सबको साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है.छात्रा घायल, रेफर इटखोरी. बाइक दुर्घटना में छात्रा आशा कुमारी (पिता विनय रविदास) ग्राम नावाडीह घायल हो गयी. उसके सिर में चोट लगी है. पीएचसी में डॉ डीएन ठाकुर ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया. उसकी स्थिति गंभीर है.बजरंग दल ने कई जगहों पर सफाई की इटखोरी. बजरंग दल का सफाई अभियान मंगलवार को समाप्त हो गया. सदस्यों ने अंतिम दिन कई जगहों की सफाई की. इस मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इटखोरी बाजार, परोका, टाल आदि जगहों पर सफाई की गयी.