कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू

कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू फोटो-13सीएच 3 में कलश स्थापना कर पूजा करते श्रद्धालुफोटो- लावालौंग 1 में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुपहले दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजाजय माता दी, या देवी सर्वभूतेषु महामंत्र से क्षेत्र हुआ भक्तिमयप्रतिनिधि, चतराजिले में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो गया़ मंदिरों, पूजा पंडालों व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2015 7:09 PM

कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू फोटो-13सीएच 3 में कलश स्थापना कर पूजा करते श्रद्धालुफोटो- लावालौंग 1 में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुपहले दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजाजय माता दी, या देवी सर्वभूतेषु महामंत्र से क्षेत्र हुआ भक्तिमयप्रतिनिधि, चतराजिले में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो गया़ मंदिरों, पूजा पंडालों व घरों में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गयी़ पूजा को लेकर मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही़ क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. माता शैलपुत्री का शृंगार कर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा कर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की़ पूजा को लेकर मंदिर व पूजा पंडालों को सजाया जा रहा है. शहर में चारों ओर भक्ति गीतों की बयार बह रही है. वहीं पूजा को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. पूजा सामग्री, कपड़ा व अन्य समान खरीदने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. नवरात्र के पहले दिन कई गांवों में गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी़ श्रद्धालुओं ने जलाशयों से कलश में जल भर कर उसे पूजा पंडालों में स्थापित किया. लावालौंग प्रखंड के हेडुम में कलश यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने मानत नदी से कलश में जल भरा.

Next Article

Exit mobile version