वष्णिुगढ़ को अनुमंडल बनाने को लेकर आयुक्त को झापन

विष्णुगढ़ को अनुमंडल बनाने को लेकर आयुक्त को झापन 6हैज24में- आयुक्त को मांग पत्र सौंपते प्रतिनिधि मंडल के सदस्यहजारीबाग. विष्णुगढ़ को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल आयुक्त वीणा श्रीवास्तव से मिला. ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र में कहा गया है कि विष्णुगढ़ अनुमंडल बनने की सभी अर्हताऐं पूरी करता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

विष्णुगढ़ को अनुमंडल बनाने को लेकर आयुक्त को झापन 6हैज24में- आयुक्त को मांग पत्र सौंपते प्रतिनिधि मंडल के सदस्यहजारीबाग. विष्णुगढ़ को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल आयुक्त वीणा श्रीवास्तव से मिला. ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र में कहा गया है कि विष्णुगढ़ अनुमंडल बनने की सभी अर्हताऐं पूरी करता है. इसकी सीमा गिरिडीह तथा बोकारो जिले को छूती है. आमजनों को छोटे-छोटे अनुमंडलीय कार्य के लिए लगभग 100 किमी की दूरी तय कर हजारीबाग आना पड़ता है. जिससे भारी परेशानी होती है. 1954 ई़ में बना यह प्रखंड जिले का सबसे पुराना प्रखंड है. जनसंख्या एवं भौगोलिक दृष्टिकोण से भी यह अनुमंडल बनने की सभी अर्हताओं को पूरा कर रहा है. अनुमंडल की मांग को लेकर विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय में लगातार धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम चल रहा है. विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने भी पहुंचकर मांग का भरपूर समर्थन किया था. आयुक्त वीणा श्रीवास्तव ने शिष्टमंडल को अनुमंडल निर्माण के लिए आश्वस्त कर एसडीओ अनुज कुमार प्रसाद के माध्यम से जमीन को चिह्नित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही. शिष्टमंडल में राजद जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, जेवीएम नेता चंद्रनाथ भाई पटेल, संयोजक महमूद आलम, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, मुखिया निर्मल कुमार, डुमरचंद महतो, पंसस फखरूद्दीन अंसारी, नुनूचंद महतो, त्रिभुवन चंद्रवंशी, रंजीत गुप्ता, अजय मंडल, मिथिलेश कुमार बर्मन शामिल थे.