Jharkhand News: 32वीं सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए नागपुर रवाना हुए खिलाड़ी

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के जगरनाथ महतो इंटर महाविद्यालय, उरुका (इचाक) के दो छात्रों का चयन 32वीं सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए किया गया है. इनमें सुरेंद्र कुमार एवं शुभम कुमार सोनी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2022 6:04 PM

Jharkhand News: महाराष्ट्र के नागपुर में 32वीं सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन 28 मार्च को होना है. इसके लिए झारखंड के हजारीबाग जिले के जगरनाथ महतो इंटर महाविद्यालय, उरुका (इचाक) के दो छात्रों का चयन किया गया है. इनमें सुरेंद्र कुमार (पिता छोटन महतो) एवं शुभम कुमार सोनी (पिता दिलीप प्रसाद सोनी) शामिल हैं. ये दोनों छात्र मोकतमा गांव के रहने वाले हैं. आज दोनों छात्रों का महाविद्यालय परिवार ने स्वागत किया. इसके बाद नागपुर के लिए रवाना किया.

महाविद्यालय करेगा पूरा सहयोग

32वीं सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए झारखंड के हजारीबाग जिले से जेएम कॉलेज के विद्यार्थियों का चयन होने पर प्राचार्य बसंत कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद तथा गीत-संगीत के क्षेत्र में भी शिक्षा दी जा रही है. दोनों विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ें. इसमें महाविद्यालय पूरा सहयोग करेगा. कोच सह राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रो राजेंद्र यादव ने झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन तथा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन विनय कुमार को धन्यवाद दिया.

Also Read: झारखंड विधानसभा बजट सत्र: विधायक लोबिन हेंब्रम का छलका दर्द, 1932 खतियान पर नियोजन नीति को लेकर क्या बोले

नागपुर के लिए रवाना

जगरनाथ महतो इंटर महाविद्यालय के अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता तथा सचिव जितेश्वर प्रसाद मेहता ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. आज शुक्रवार को महाविद्यालय परिवार की ओर से दोनों छात्रों का स्वागत कर नागपुर के लिए रवाना किया गया. मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि विजय कुमार दास, राम प्रकाश मेहता, राजेंद्र यादव, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार, प्रेमचंद कुमार पंत, प्रदीप कुमार मेहता, सुरेंद्र मिश्र, जय प्रकाश कुमार, भुनेश्वर प्रसाद मेहता, सुषमा कुमारी, पूनम कुमारी, सोनम कुमारी, सविता देवी, संतोष कुमार, शंभू कुमार, अजय कुमार के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News: श्रावणी मेले से पहले बाबा मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अब ऐसे होगी भक्तों की गिनती

रिपोर्ट: रामशरण शर्मा

Next Article

Exit mobile version