निगम को 15 दिन का अल्टीमेटम
दूषित पेयजल पर विधायक सख्त
हजारीबाग. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शहर की पेयजल व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं को लेकर नगर निगम पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने छड़वा डैम परिसर स्थित मुख्य पेयजल स्टोर के औचक निरीक्षण में सामने आयी खामियों को नगर आयुक्त के समक्ष रखा व कर्मियों को जल्द ठीक करने का निर्देश दिया. विधायक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पेयजल स्टोर की स्थिति अत्यंत जर्जर और गंदगी पायी गयी. पानी की गुणवत्ता व साफ-सफाई में भारी लापरवाही है, जो सीधे आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि दूषित पानी से बीमारियां फैलना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विधायक ने कहा कि शहरवासियों को मानकों के अनुरूप स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसमें कोताही बरती गयी, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय होगी. विधायक ने 15 दिनों के अंदर पेयजल व्यवस्था में ठोस सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. इस दौरान कालीबाड़ी मंदिर परिसर स्थित बंद सब्जी बाजार को चालू करने, सुंदरी मार्केट के सामने सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं पर भी चर्चा हुई. नगर आयुक्त ने सभी मुद्दों पर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
