बरकट्ठा : गोरहर पुलिस ने अवैध मवेशी लदे दो ट्रकों को किया जब्‍त, 47 पशु बरामद

बरकट्ठा : गोरहर थाना पुलिस ने अवैध गौवंशीय मवेशी लदे दो ट्रकों को जब्‍त किया है. इन दो ट्रकों से 47 पशुओं को बरामद किया गया है. थाना प्रभारी शंभुनंद ईश्वर ने मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह जीटी रोड पर बडकीटांड मोड के समीप से ट्रकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 5:36 PM

बरकट्ठा : गोरहर थाना पुलिस ने अवैध गौवंशीय मवेशी लदे दो ट्रकों को जब्‍त किया है. इन दो ट्रकों से 47 पशुओं को बरामद किया गया है. थाना प्रभारी शंभुनंद ईश्वर ने मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह जीटी रोड पर बडकीटांड मोड के समीप से ट्रकों को पकड़ा है.

पकड़े गये ट्रक नंबर WB23B 6599 में 28 मवेशी तथा BR 44G 0360 में 19 मवेशी व उसके बच्चे लदे थे. पशुओं को रोहतास व भोजपुर बिहार से लादकर पश्चिम बंगाल तस्‍करी के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक ग्राम महुआर थाना शाहपुर जिला भोजपुर निवासी लालजी यादव, पिता नन्द यादव तथा दूसरे गाड़ी के चालक ग्राम जोराचानी थाना गोरारी जिला रोहतास निवासी संजय कुमार सिंह पिता बलीराम सिंह को गिरफ्तार किया है.

इस बाबत गोरहर थाना में कांड संख्या 33/19 भादवि की धारा 414/34 पशु क्रूरता अधिनियम व 12 झारखंड गौ वंशीय पशु हत्या प्रतिरोध अधिनियम के तहत गाड़ी मालिक, चालक व व्‍यापारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने जब्‍त किये गये मवेशियों को देखरेख के लिए गौशाला भेज दिया है.