अच्छी पहल : ग्रामीणों ने रैयती जमीन दानकर श्रमदान से बना रहे हैं सड़क

चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत बसरिया के ग्रामीणों ने आवा गमन बाधा होते देख निजी जमीन को दानकर सड़क बनाने उतर गये. ग्रामीणों ने बैठक कर करीबन ढाई किमी निजी जमीन पर भूस्वामियों द्वारा दानपत्र लेकर सड़क निर्माण का काम शुरू किया है. इसके लिए ग्रामीणों ने विधिवत भूमि पूजन कर मंगलवार को सड़क […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 3, 2019 9:56 PM

चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत बसरिया के ग्रामीणों ने आवा गमन बाधा होते देख निजी जमीन को दानकर सड़क बनाने उतर गये. ग्रामीणों ने बैठक कर करीबन ढाई किमी निजी जमीन पर भूस्वामियों द्वारा दानपत्र लेकर सड़क निर्माण का काम शुरू किया है. इसके लिए ग्रामीणों ने विधिवत भूमि पूजन कर मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत किया.

ग्रामीणों ने न केवल भूमिदान दिया. बल्कि कुछ लोगों ने सड़क निर्माण के लिए अर्थदान भी दिया. जब काम पूरा नहीं हो पा रहा था. तो लोग श्रमदान से सड़क के निर्माण कार्य मे जुट गये. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण से उसके आसपास के जमीन का वैल्‍यू बढ़ेगा. उसके आसपास के लोग उक्त सड़क किनारे अपनी भूमि पर घर बना पायेंगे.

सड़क के अभाव में लोग उस क्षेत्र में घर नहीं बना पा रहे थे. इस कार्य को विस्तार रूप देने में कामेश्वर प्रजापति, सुरेश शर्मा, मुन्ना केशरी, लखन प्रजापति, अभिषेक सोनी, दामोदर केशरी, रामधनी दांगी, दिपक केशरी, माधो प्रजापति, जसीम मियां, मुख्तार अंसारी, प्रदीप केशरी, भूषण माली, आदित्य शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आर्थिक एवं शारीरिक रूप से श्रमदान कर अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version