पिकअप वाहन से 132 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

सब्जी की बोरी के नीचे छुपाकर बिहार ले जायी जा रही थी

By SUNIL PRASAD | December 2, 2025 11:10 PM

कटकमसांडी. कटकमसांडी और पेलावल पुलिस की सक्रियता से सब्जी लदे पिकअप वाहन (डब्ल्यूबी37ई-7935) से 132 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. उक्त शराब को वाहन में छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा था. कटकमसांडी थाना प्रभारी शिवम गुप्ता और पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बहिमर चौक में वाहन चेकिंग के दौरान उक्त वाहन को पकड़ा. पिकअप वाहन के ऊपर कद्दू और खीरा लदा हुआ था. पुलिस ने वाहन चालक बोकारो के सेक्टर-टू बी के राधे मिश्रा (पिता संजय मिश्रा) को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में शामिल शराब विक्रेता बोकारो जिला के राहुल महता और खरीदार बिहार के हाजीपुर के विक्रेता पर मोबाइल नंबर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने जब्त शराब की कीमत पांच लाख 50 हजार रुपये बताया है. शराब की पेटी सब्जियों की बोरी के नीचे बारीकी से छिपायी गयी थी. इस मामले में कटकमसांडी थाना में झारखंड उत्पाद अधिनियम 47(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है