लकड़ी तस्करों ने किया वनकर्मियों की गाड़ी में आग लगाने का प्रयास, छापेमारी करने गयी टीम उल्‍टे पांव लौटी

चौपारण : प्रखंड के गौतम बुद्धा वन प्राणी आश्रेणी क्षेत्र के दनुआ अहरी नावाडीह जंगल में छापामारी करने गये वनकर्मियों का सामना मंगलवार को लकड़ी तस्करों से हो गया. वनकर्मी अपनी गाड़ी रोड किनारे लगाकर जंगल में कुच कर ही रही थी कि इसी बीच लकड़ी तस्कर पिंकू मियां एवं चंचल सिंह ग्राम दनुआ अन्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 2, 2019 9:50 PM

चौपारण : प्रखंड के गौतम बुद्धा वन प्राणी आश्रेणी क्षेत्र के दनुआ अहरी नावाडीह जंगल में छापामारी करने गये वनकर्मियों का सामना मंगलवार को लकड़ी तस्करों से हो गया. वनकर्मी अपनी गाड़ी रोड किनारे लगाकर जंगल में कुच कर ही रही थी कि इसी बीच लकड़ी तस्कर पिंकू मियां एवं चंचल सिंह ग्राम दनुआ अन्य सहयोगियों के साथ गाड़ी के पास पहुंच गये.

तस्‍कर गाली गलौज करते हुए वनकर्मियों की गाड़ी में आग लगाने का प्रयास करने लगे. स्थिति को अनियंत्रित होते देख वनकर्मियों को उल्टे पांव लौटना पड़ा.

क्‍या है मामला

गौतम बुद्धा वन प्राणी आश्रेणी के प्रभारी वन पाल अनिल रमन ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि गुप्त सूचना थी कि उक्त जंगल में भारी मात्रा में विभिन्न प्रजातियों की लकड़ी का बोटा तस्करी के लिए डंपिंग किया गया है. छापामारी उक्त लकड़ी को जप्त करने गयी थी. इसी बीच उक्त लकड़ी तस्कर पिंकू मियां एवं चंचल सिंह अन्य सहयोगियों के साथ आये. गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया गया. किसी तरह से उक्त लोगों के चंगुल से गाड़ी को लेकर निकला जा सका.

छापामारी दल में प्रभारी वन पाल अनिल रमन, वनरक्षी मो अयूब अंसारी, वनकर्मी राज कुमार सिंह, गणेश सिंह, दुलार यादव, सुबास यादव, राजू यादव, नरेश यादव, केशर सिंह, रामलाल यादव, रेवा गंझु, नारायण चौधरी, रामदेव यादव, श्रवण कुमार दास सहित कई वनकर्मी शामिल थे. चौपारण थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version