बरकट्ठा : नाबालिग छात्रा को बहलाकर भगा ले गया शख्‍स, पिता ने थाने में लगायी गुहार

बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम झिंगीबराई से एक नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत लड़की के परिजनों ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाने में दिया है. जिसमें लिखा है कि पिता ने लिखा है कि मेरी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री उत्क्रमित उच्‍च विद्यालय कलहाबाद में वर्ग दशम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 6:56 PM

बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम झिंगीबराई से एक नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत लड़की के परिजनों ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाने में दिया है. जिसमें लिखा है कि पिता ने लिखा है कि मेरी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री उत्क्रमित उच्‍च विद्यालय कलहाबाद में वर्ग दशम की छात्रा है.

दिनांक 27 जून की शाम पांच बजे के करीब वह अपने घर से शौच जाने के लिए कहकर निकली थी. इसी बीच ग्राम झुरझुरी निवासी बुटी भुइंया, पिता- बहिरा भुइंया उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया. काफी खोजबीन के पश्चात कुछ पता नहीं लगने पर बुटी भुइंया के घर जाने पर उसके बडे भाई घुढा भुइंया ने फोन पर उससे बात की.

उसने बताया कि उसका भाई 28 जून को दोपहर तक आपकी पुत्री के साथ घर वापस लौट आयेगा. मैं उम्मीद में रहा जबकी 29 जून तक बुटी भुइंया के वापस नहीं आने के बाद थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.