चौपारण : दिन दहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट, ढाई लाख जेवरात लेकर फरार हुए लुटेरे
घटना के बाद दुकान के बाहर जमी भीड़ चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित चैथी मोड़ के पास मंगलवार को अज्ञात लुटेरों ने दिन दहाड़े गुरुकृपा ज्वेलर्स दुकान पर धावा बोल दिया. लुटेरों ने दुकान संचालक अरुण प्रसाद स्वर्णकार से चार किलो चांदी एवं 15 ग्राम सोना से भरा थैला छीन लिया. लुटेरों की […]
घटना के बाद दुकान के बाहर जमी भीड़
चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित चैथी मोड़ के पास मंगलवार को अज्ञात लुटेरों ने दिन दहाड़े गुरुकृपा ज्वेलर्स दुकान पर धावा बोल दिया. लुटेरों ने दुकान संचालक अरुण प्रसाद स्वर्णकार से चार किलो चांदी एवं 15 ग्राम सोना से भरा थैला छीन लिया. लुटेरों की संख्या दो बताया जा रही है. इस संबंध में अरुण प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस लुटेरों को धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
अरुण ने बताया कि वे आये दिनों की तरह घर से ग्राहकों का जेवरात लेकर दुकान पर पहुंचे. जेवरात से भरा थैला को रखकर दुकान का सटर खोल ही रहे थे कि एक यज्ञात युवक उन्हें धक्का मार दिया. जब तक वे संभल पाते उसके पहले युवक जेवर से भरा थैला लेकर फरार हो गया. अरुण ने बताया कि लुटेरों की संख्या दो थी. एक युवक दुकान के कुछ ही दूरी पर बाइक के पास खड़ा था.
घटना के अंजाम देकर दोनों युवक एक ही बाइक से बरही की ओर फरार हो गये. भागने के क्रम में एक लुटेरा का चप्पल छूट गया है. चोरी हुई जेवरात का मूल्य करीबन ढाई लाख बताया जा रहा है.
