बड़कागांव : गुरु चट्टी तालाब के बीच बना पंडाल आकर्षण का केंद्र
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में सरस्वती पूजा मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सरकारी स्कूलों, गैर सरकारी स्कूलों, कॉलेजों एवं विभिन्न क्लबों में सरस्वती पूजा की तैयारी देर शाम तक होती रही. विद्यार्थीगण सरस्वती माता की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए जय मां शारदे, विद्या भर दे के नारे के साथ […]
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में सरस्वती पूजा मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सरकारी स्कूलों, गैर सरकारी स्कूलों, कॉलेजों एवं विभिन्न क्लबों में सरस्वती पूजा की तैयारी देर शाम तक होती रही. विद्यार्थीगण सरस्वती माता की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए जय मां शारदे, विद्या भर दे के नारे के साथ अपने-अपने क्लबों स्कूलों व कॉलेजों में ले जा रहे थे.
महाकाल युवा सरस्वती पूजा क्लब के द्वारा गुरु चट्टी के बीच तालाब में सजाया जा रहा पंडाल आकर्षण का केंद्र बन गया है. गुरु चट्टी तालाब में 15 फीट गहरे पानी के ऊपर खूबसूरत ढंग से पंडाल का निर्माण किया गया है. जहां रविवार को धूम-धाम से सरस्वती पूजा मनायी जायेगी.
आयोजन को सफल बनाने में पिंटू सोनी, रवि गुप्ता, विक्की कुमार, सूरज कुमार, दीपक कुमार, अजय कुमार, ऋषभ जायसवाल, पिंटू जायसवाल, बिट्टू जायसवाल, रोहित कुमार, राहुल मल्हार, रोशन कुमार, मनीष गुप्ता, आनंद गुप्ता, राजा कुमार, अमित गुप्ता, चंदन जायसवाल, चंदन गुप्ता, दीपक गुप्ता, कपिल गुप्ता, पिंटू कुमार, विक्रम कुमार, भोला कुमार मल्हार, सोनू कुमार, मोंटी, शंभू सोनी, कुंदन गुप्ता, राहुल कुमार, प्रदीप जायसवाल, तपेश्वर कुमार तापस, पिंटू गुप्ता, बिंदु गुप्ता, अनिल प्रसाद दांगी, पप्पू गुप्ता, छोटी साहू, आकाश के अलावा अन्य कई सदस्यगण शामिल हैं.
इसके अलावा आदर्श विद्यालय, कर्णपुरा कॉलेज, इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज, कौटिल्य महिला कॉलेज, झारखंड कॉलेज, रविंद्रनाथ टैगोर कॉलेज, बी एम मेमोरियल स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू हाई स्कूल, अंबेडकर युवा क्लब, उपहार युवा क्लब समेत अन्य स्थानों में सरस्वती पूजा मनायी जा रही है.
