विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे 3 लोग सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, एक की मौत

बरकट्ठा : बरकट्ठा चौक पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार की रात जीटी रोड पर स्विफ्ट डिजायर को पिकअप वैन द्वारा धक्का मार देने से हुई. हादसे में स्विफ्ट कार पर सवार अर्जुन साव (56 वर्ष), पिता हरी सावकी मौत हो गयी.ज‍बकि संजय साव (32 वर्ष) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 8:42 PM

बरकट्ठा : बरकट्ठा चौक पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार की रात जीटी रोड पर स्विफ्ट डिजायर को पिकअप वैन द्वारा धक्का मार देने से हुई. हादसे में स्विफ्ट कार पर सवार अर्जुन साव (56 वर्ष), पिता हरी सावकी मौत हो गयी.ज‍बकि संजय साव (32 वर्ष) पिता छोटन साव, जागेश्वर साव (50 वर्ष) पिता जगमोहन साव तथा सुरेश कुमार साव (32 वर्ष) पिता फुलेश्वर साव सभी ग्राम बड़की चटरी गोमिया बोकारो निवासी घायल हो गये.

घायलों को स्थानीय लोगों ने तत्काल बरकट्ठा अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने सभी को गंभीरावस्था में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. घायल सभी लोग गोमिया से ग्राम बरवां बरकट्ठा में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे.