बेटा और बेटी को मिले समान अधिकार

समारोह. झामुमो ने मनाया स्व टेकलाल महतो की 73वीं जयंती, बोले शिबू सोरेन विष्णुगढ़ : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि टेकलाल बाबू बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे. वह राजनेता के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता थे. आप अपने बच्चों को पढ़ायें, ताकि अच्छी नौकरी उसे मिल सके. झारखंड राज्य खनिज संपदा से भरा हुआ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2018 5:47 AM
समारोह. झामुमो ने मनाया स्व टेकलाल महतो की 73वीं जयंती, बोले शिबू सोरेन
विष्णुगढ़ : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि टेकलाल बाबू बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे. वह राजनेता के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता थे. आप अपने बच्चों को पढ़ायें, ताकि अच्छी नौकरी उसे मिल सके. झारखंड राज्य खनिज संपदा से भरा हुआ है, लेकिन हम कुछ कर नहीं पा रहे हैं.
इसकी वजह है शिक्षा में कमी. राज्य को आगे बढ़ाने के लिए बेटा-बेटी को पढ़ायें. दोनों का समान अधिकार है. हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता है. पढ़ाई में बेटियों को पीछे कतई न छोड़ें. उक्त बातेंवह स्व टेकलाल महतो की 73वीं जयंती के मौके पर गुरुवार को विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित सभा में कही.
कार्यक्रम की शुरुआत टेकलाल महतो की पत्नी लखेश्वरी देवी, निरसा विधायक अरुप चटर्जी, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पूर्व विधायक हाजी हुसैन अंसारी, रामप्रकाश पटेल एवं जेवीएम नेता शिवलाल महतो व पार्टी कार्यकर्ताओं ने टेकलाल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. अध्यक्षता गुरु प्रसाद साव एवं संचालन शंभुलाल यादव ने किया.
झामुमो नेता रामप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि रघुवर सरकार लोगों को बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य तथा रोजगार उपलब्ध कराने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. जेवीएम नेता शिवलाल महतो ने कहा कि झारखंड में लूट का राज चल रहा है. विकास की घोषणाएं खोखला साबित हो रही है.
2019 के चुनाव में भाजपा को पूरी तरह से उखाड़ फेंकना होगा. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा टेकलाल महतो की जीवनी पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष देवकी महतो, उपाध्यक्ष टेकोचंद महतो, भुवनेश्वर महतो, रमेश टुडू, सुखदेव महतो, श्याम किशोर सिंह, विनोद विश्वकर्मा, प्राचार्य रामचंद्र राम, किशोर कुमार मंडल, ज्योति प्रसाद यादव, महेंद्र राम, छोटे लाल यादव, महेंद्र किशोर मेहता, नीलकंठ महतो, पुरन महतो, कुमेश्वर महतो, संजीव बेदिया, बालेश्वर महतो, बसंत महतो, संतू प्रसाद, महेश ठाकुर, चमन राम, राजकुमार महतो, राजलाल महतो, मोहन महतो, महावीर महतो, सेवालाल महतो, बलराम महतो, बलराम महतो समेत कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया.
सपना करेंगे साकार : जयप्रकाश भाई
पूर्व मंत्री सह मांडू विधानसभा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि टेकलाल बाबू की सोच को आगे बढ़ाना है, तभी उनका सपना साकार होगा. नौजवानों में जागरूकता आयेगी. प्रदेश में दो तरह का स्थानीय नीति है. स्थानीय नीति को लेकर झामुमो ने सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ी. हम और आप एक होकर आंदोलन करेंगे, तभी झारखंड में अपना राज होगा.
विधि व्यवस्था ध्वस्त : शैलेंद्र
जमशेदपुर के पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो कहा कि भाजपा झारखंड को वनांचल बनाना चाहती थी. झारखंड के प्राय सांसद बाहरी हैं. झारखंड में जो भी बाहर से रोजगार करने आये, आज वह हमारे मालिक बन बैठे हैं. झारखंड में विधि व्यवस्था ठीक नहीं है. रघुवर सरकार की नजर झारखंड की जमीन पर है. झारखंड के लोगों को जल जंगल जमीन बचाने के लिए आंदोलन करना होगा.
चुरचू से पहुंचे कार्यकर्ता
चरही. स्व टेकलाल महतो की जयंती में शामिल होने विष्णुगढ़ चुरचू प्रखंड से सैकड़ों कार्यकर्ता गये. इससे पूर्व चरही में झामुमो कार्यकर्ता ने स्व टेकलाल महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. झामुमो जिलाध्यक्ष देवकी महतो, सचिव सुखदेव प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष नीलकंठ महतो, प्रभु मुर्मू, पूर्व उप-प्रमुख दुर्योधन महतो, दिनेश्वर रविदास, दिलीप महतो, श्याम मरांडी, देवलाल महतो, बंशु ठाकुर, बंशी ठाकुर, महालाल हांसदा, नदंकिशोर केसरी, लखीराम मांझी, संतोष राय, प्राण फिलिप बेसरा, विनय हांसदा, श्याम सुंदर भारती, धनेश्वर महतो, दिलेश्वर महतो, विंसेंट टुडू, सुरेश मुर्मू व लालो मांझी सहित कई शामिल हुए.
गांव से ही राज्य का विकास : हाजी हुसैन
मधुपुर के पूर्व विधायक सह राज्य के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि स्व टेकलाल महतो का सपना था कि गांव के विकास से ही राज्य का विकास संभव होगा, जिसे आज मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के द्वारा गांव में योजनाओं का क्रियान्वयन कर पूरा किया जा रहा है. उनके सपनों को विधायक पूरा करेंगे.
जनता के साथ छलावा : मथुरा
टुंडी के पूर्व विधायक मथुरा महतो ने कहाकि राज्य की जनता भाजपा सरकार को नहीं चाहती है. सरकार जनता की जमीन को लेकर उद्योगपतियों को देना चाहती है. सरकार के द्वारा रोज-रोज घोषणा करना एक छलावा है. भाजपा केवल धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहती है. हक व अधिकार के जरिये झारखंड की जनता को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना होगा.

Next Article

Exit mobile version