107 किलो ग्राम डोडा एवं 54 किलो गांजा बरामद

चौपारण पुलिस ने गुरुवार देर रात दुरागड़ा में छापामारी कर दो अलग-अलग घरों से 107 किलोग्राम डोडा एवं 54 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:07 PM

नशीले पदार्थ तस्करों पर पुलिस का शिकंजा 24 हैज 82 कैलास सिंह के घर से बरामद डोडा एवं गांजा चौपारण. चौपारण पुलिस ने गुरुवार देर रात दुरागड़ा में छापामारी कर दो अलग-अलग घरों से 107 किलोग्राम डोडा एवं 54 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. छापामारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि दुरागड़ा गांव निवासी कैलास सिंह के घर उसके दामाद वीरेन्द्र सिंह और गांव के बिट्टू सिंह के साथ मिलकर भारी मात्रा में अफीम डोडा एवं गांजा कि तस्करी के लिए नशीले पदार्थों को एकत्रित कर रखा है. ससुर गिरफ्तार दामाद फरार छापामारी दल को देख कैलाश सिंह का दामाद घर से भाग गया. पुलिस ने कैलाश सिंह को गिरफ्तार किया है. फरार वीरेन्द्र सिंह गाड़िया सहोर चतरा जिला का रहने वाला है. बरामद नशीला पदार्थ थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कैलाश सिंह के घर से सात बोरी में 82 किलो डोडा एवं चार प्लास्टिक के बोरी में 35.500 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. वहीं बिट्टू सिंह के घर से पांच प्लास्टिक की बारी में 25.200 किलोग्राम डोडा एवं चार प्लास्टिक की बारी में 18.600 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस बरामद नशीले पदार्थ को थाना ले आयी. उन्होंने बताया कि तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कैलाश सिंह को जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के अलावा पुअनि निलेश कुमार रंजन, बिन्देश्वर महतो, संजय कुमार सिंह सहित पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version