कोयला लदा 10 चक्का ट्रक जब्त

सीसीएल पदाधिकारियों से करायी जा रही है कागजात की जांच

By SUNIL PRASAD | December 16, 2025 10:33 PM

हजारीबाग. हजारीबाग पुलिस ने मंगलवार को हजारीबाग-रामगढ़ पथ (एनएच-33) स्थित भारत माता चौक के निकट से एक कोयला लदे 10 चक्का ट्रक को जब्त किया. ट्रक में करीब 25 टन कोयला लदा था. पुलिस कोयले के कागजात की जांच कर रही है. कागजात की जांच सीसीएल पदाधिकारियों से करायी जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कागजात सही पाये जाने पर ट्रक को छोड़ दिया जायेगा अन्यथा मामला दर्ज किया जायेगा. कोयले का उठाव कुजू क्षेत्र से किया गया है. कोयले को बिहार की मंडी में ले जाया जा रहा था.

वरीय अधिवक्ता आदित्य प्रसाद का निधन

हजारीबाग. बार एसोसिएशन हजारीबाग के वरीय सदस्य अधिवक्ता आदित्य प्रसाद (75 वर्ष) का निधन 16 दिसंबर को बभनवै स्थित कोनार पेट्रोल पंप के समीप आवास में हो गया. एक सप्ताह पूर्व माॅर्निंग वाक के दौरान गिर जाने के कारण उनका कंधा टूट गया था. वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे. वे 1976 से बार संघ से जुड़े हुए थे. वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये है. बार एसोसिएशन के प्रभारी संयुक्त सचिव कुणाल कुमार ने बताया कि स्व प्रसाद के निधन पर 17 दिसंबर को बार एसोसिएशन में शोकसभा की जायेगी. इसके बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अपने आप को अलग रखेंगे. उन्होंने बताया कि आदित्य प्रसाद मृदुभाषी थे. उनके निधन से संघ को अपूरणीय क्षति हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है