108 एंबुलेंस के कर्मी पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी

108 एंबुलेंस के कर्मी पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2025 10:32 PM

गुमला. गुमला थाना के समसेरा गांव निवासी शिवशंकर साहू पर जानलेवा हमला हुआ है. उसका इलाज रांची में चल रहा है. इस संबंध में शिवशंकर ने गुमला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने अपनी पत्नी, ससुराल के लोगों के अलावा 10-12 लोगों को आरोपी बनाया है. शिवशंकर साहू ने कहा है कि वह गुमला सदर अस्पताल में 108 एंबुलेंस गाड़ी का कर्मी है और गुमला शहर के नदीटोली मोहल्ला में किराये के घर पर रहता है. 16 दिसंबर की रात साढ़े नौ बजे 10 से 12 लोग उसके घर पहुंच उसके साथ मारपीट की. जब वह जान बचाकर भागने लगा, तो उस पर ईंट-पत्थर से वार किया गया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद मरा हुआ समझकर उसे हमलावर छोड़ कर चले गये. जब उसे होश आया तो वह मोहल्ले के एक घर की सीढ़ी के नीचे छिप गया. उसके परिजन आये और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद गुमला से रांची रेफर कर दिया गया. इधर, शुक्रवार को जब उसे होश आया और स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ, तो उन्होंने थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है