विकास को गति देने का काम किया जायेगा : जोनल हेड

विकास को गति देने का काम किया जायेगा : जोनल हेड

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2025 10:12 PM

घाघरा. चपका पंचायत सचिवालय में बायफ द्वारा एचडीएफसी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एचडीएफसी की जोनल हेड प्रिया श्रीवास्तव, मुखिया अग्नि उरांव व लोदो एक्का ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जोनल हेड प्रिया श्रीवास्तव ने कहा कि प्रखंड के चयनित 17 गांवों में परियोजना द्वारा विकास के विभिन्न आयामों को गति देने का काम किया जायेगा. परियोजना से जुड़े लोग आगामी चार वर्षों तक 17 गांवों में जाकर आजीविका के साधन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और उनकी आर्थिक उन्नति पर काम करेंगे. इस निमित आवश्यकता अनुसार लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें दक्ष बनाने का काम परियोजना द्वारा किया जायेगा. प्राकृतिक संसाधनों के सदुपयोग, बारिश के पानी का उपयोग, सोलर इरिगेशन सिस्टम, पोर्टेबल सोलर पंप, पुराने 40 तालाबों की साफ-सफाई व मिट्टी निकालने का कार्य, डिप एरिगेशन, सपिंक्लर, आर्गेनिक खेती, मित्र कीटाणु को बढ़ाने समेत अन्य वैसी व्यवस्था जो लोगों के लिए विकास के लिए जरूरी है. उन्हें दूर करने व आम लोगों का संसाधनों का अक्षरशः लाभ मिले. इसका प्रयास परियोजना द्वारा किया जायेगा. मौके पर किसान समुूहों के बीच मिनी सोलर पंप का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है