महिलाएं हुईं सशक्त व युवाओं को मिल रहा रोजगार : विधायक
विधायक समेत झामुमो नेताओं ने मंत्री हफीजुल हसन का किया स्वागत.
विधायक समेत झामुमो नेताओं ने मंत्री हफीजुल हसन का किया स्वागत. गुमला. झारखंड के 25 वर्ष पूरे होने की खुशी में झामुमो ने मंत्री हफीजुल हसन के गुमला पहुंचने पर स्वागत किया गया. हवाई अड्डा से लेकर गुमला शहर तक बाइक व चार पहिया गाड़ियों से मंत्री का स्वागत किया गया. स्वागत विधायक भूषण तिर्की के नेतृत्व में किया गया. विधायक ने कहा है कि जब से राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है महिलाएं सशक्त हुई व युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. साथ ही तेजी से राज्य का विकास हो रहा है. इस विकास की कड़ी में गुमला जिला भी पीछे नहीं है. प्रशासनिक अधिकारियों के तालमेल से जिले में कई विकास के काम हुए और कई विकास के काम तेजी से हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के 25 सालों की यात्रा कई उतार-चढ़ावों से भरी रही है. राज्य गठन के बाद से ही उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार जैसे क्षेत्रों में कई प्रयास हुए. सरकार ने कई औद्योगिक नीतियां बनायी हैं. मौके पर कलीम अख्तर, रंजीत सिंह सरदार, मो लड्डन, मो अनवर, मो मिस्टर, मिस्टर हाजी, मो साजिद, सुधीर खलखो समेत सैकड़ों झामुमो नेता उपस्थित थे. इधर मंत्री का गुमला शहर में कई जगह स्वागत हुआ. सिसई रोड मदरसा के समीप भी उन्हें फूल माला पहनाया गया. साथ ही कई लोगों ने अल्पसंख्यकों की समस्याओं को लेकर मंत्री को लिखित ज्ञापन सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
