महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी हिरासत में

महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी हिरासत में

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2025 8:59 PM

घाघरा. घाघरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. गांव में जेठ ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर छोटे भाई की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. घटना 11 नवंबर की रात की है. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला के पति अपनी चचेरी भाभी को लगभग 20-25 दिन पूर्व लेकर कहीं भाग गया है, जिससे गुस्साये व बदले की भावना से भागी महिला के पति अपने चार दोस्तों के साथ मिल कर 11 नवंबर को पीड़िता के घर शराब पीने के लिए पहुंचा और शराब पीने के बाद पांचों ने मिल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने अपने मायके वालों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद घाघरा पुलिस को जानकारी मिली. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थानेदार पुनीत मिंज ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद लगातार छापेमारी कर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

अभियान में 65 लोगों की हुई जांच

भरनो. स्वास्थ्य केंद्र भरनो के तत्वाधान में प्रखंड में कुष्ठ रोगियों की खोज में चलाये जा रहे डोर-टू-डोर अभियान में 65 लोगों का कुष्ठ की जांच की गयी है. बीपीएम रवींद्र कुमार व लेप्रोसी इंचार्ज विक्रम एक्का ने बताया कि अभियान 26 नवंबर तक चलाया जायेगा. अभियान को सफल बनाने के लिए 20 सुपरवाइजर समेत 100 लोगों की टीम बनायी गयी है. टीम ने प्रखंड के सभी घरों में डोर-टू-डोर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान की जा रही है. संदिग्ध रोगियों को आमलिया, मोर्गाव, पबेया व करौंदजोर सेंटर में ले जाकर प्राथमिक उपचार किया जायेगा और रोग की पुष्टि होने पर कुष्ठ रोगियों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र भरनो में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है