पहले दिन के विजेताओं को किया गया सम्मानित
पहले दिन के विजेताओं को किया गया सम्मानित
By Prabhat Khabar News Desk |
November 14, 2025 10:01 PM
...
गुमला. चक्रव्यूह में रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, बोकारो, खूंटी, हजारीबाग व लातेहार जिले से 28 विद्यालयों के लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया है. पहले दिन बच्चों के बीच एथलेटिक्स के विभिन्न प्रतियोगिता हुईं, जिसमें जूनियर बालक वर्ग 5000 मीटर रेस में संत पीटर हाइस्कूल टोंगो सुमित मिंज, संत स्टानिश हाइस्कूल के धनेश्वर उरांव व किशोर नगर नामकुम के अरुण उरांव क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. इस प्रकार हाई जंप में संत जॉन स्कूल सुमित मुंडा, संत जोसेफ के डी कुमार सिंह व असीम मिंज, जैवलिन थ्रो में संत जोन के सुमित मुंडा, लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिवम महतो व संत अन्ना हाइस्कूल पुग्गू के अंकित तिर्की, जूनियर बालिका वर्ग में उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय टोंगो की नैंसी एक्का, मारिया टोप्पो व अमिषा टेटे, सीनियर वर्ग बालिका वर्ग 3000 मीटर रेस में संत इग्नासियुस गुमला की संजुला तिर्की, अमिता केरकेट्टा व मनीष प्रिया, लांग जंप में संत जेवियर स्कूल डोरंडा की अंजली भेंगरा, लोयोला इंटर कॉलेज की भूमिका कुमारी व संत इग्नासियुस गुमला की पूजा लकड़ा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है