शिक्षा विभाग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त
शिक्षा विभाग गुमला की बैठक
गुमला. शिक्षा विभाग गुमला की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले में चल रहे शैक्षणिक सत्र में अध्ययन कार्य की प्रगति, आगामी मॉक टेस्ट, विद्यालयों में शिक्षक व छात्र उपस्थिति, शिक्षकों की कमी तथा अनुशासन से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने 10 नवंबर से शुरू होने वाले मॉक टेस्ट को सफल बनाने के लिए सभी स्तर पर तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि मॉक टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों के वास्तविक स्तर का मूल्यांकन कर 20 नवंबर तक परिणाम जारी किया जाये, ताकि कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था के रूप में रिमेडियल क्लासेस की जा सके. उपायुक्त ने मॉक टेस्ट से चिह्नित कमजोर बच्चों के लिए अलग से शिक्षक व सीआरपी-बीआरपी की टैगिंग करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने डीइओ, डीएसइ समेत सभी जिला स्तरीय परियोजना पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षा विभाग गंभीरता व समन्वय के साथ एक्शन मोड में कार्य करें, अन्यथा इसे गंभीरता से लिया जायेगा. विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर डीसी ने कहा कि विषयवार रिक्तियों को पूरा करने के लिए स्कूल टैगिंग की व्यवस्था लागू की जाये, ताकि किसी विद्यालय में शिक्षण कार्य बाधित न हो. उपायुक्त ने पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले निजी व अन्य विद्यालयों के संबंध में कहा कि सभी से स्पष्टीकरण मांगा जाये तथा उनके द्वारा प्रदर्शन सुधार की कार्य योजना प्रस्तुत की जाये. उपायुक्त ने डीएसइ को अपना कार्यालय नये समाहरणालय भवन में शीघ्र स्थानांतरित करने को कहा, ताकि सभी विभागीय कार्य सुचारू रूप से एकीकृत स्थान से संचालित हो सके. उच्च विद्यालय टोटो में विद्यार्थियों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाते हुए डीइओ व डीएसइ को स्वयं विद्यालय में नियमित रूप से बैठने के निर्देश दिया. कहा कि किसी विद्यालय में नामांकन तो है, लेकिन उपस्थिति नहीं है. उपायुक्त ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को जिला मुख्यालय व आसपास के विद्यालयों में नियमित रूप से निरीक्षण कर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने लापरवाही बरतने वाले पांच शिक्षकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए वेतन बंद करने का आदेश जारी किया. कहा कि शिक्षा विभाग में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, प्लस टू उवि टोटो व भरनो के सभी शिक्षकों को 13 नवंबर को समाहरणालय में उपस्थित होने के निर्देश दिया. बैठक में डीइओ, डीएसइ सहित सभी परियोजना पदाधिकारी, बीइइओ, बीपीओ व संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
