वर्तमान में शिक्षा के बिना आप एक कदम भी नहीं चल सकते : मंत्री

संत पात्रिक स्कूल गुमला में दो दिवसीय साइंस, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2025 8:38 PM

गुमला. वर्तमान समय में आप शिक्षा के बिना एक कदम भी नहीं चल सकते. प्रदर्शनी, खेलकूद या अन्य प्रतियोगिताएं बच्चों में कुछ नया सीखने और करने का अवसर प्रदान करती है. साथ ही इससे बच्चों का मानसिक विकास भी होता है. उक्त बातें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने गुमला में कही. वे गुरुवार को संत पात्रिक उवि सिसई रोड गुमला में आयोजित दो दिनी साइंस, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने अभिभावकों से कहा कि जो समय आप फालतू में गुजार देते हैं, उसे गुजारने की जरूरत नहीं है. दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन का एक संदेश है कि एक घंटे बाड़ी और एक घंटे पढ़ाई. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि सुबह में आप खेती-बारी का काम करें. लेकिन शाम में अपने बच्चों को एक घंटा समय जरूर दें. जब तक आप खुद से अपने बच्चों पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक आपका बच्चा आगे नहीं बढ़ सकेगा. मंत्री ने बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को जल संचयन के लिए भी प्रेरित किया. कहा कि जल ही जीवन है. जल का संचयन कर खेतों तक पानी पहुंचा खेती करें. इससे हमारा राज्य समृद्ध बनेगा. मंत्री ने कल्याण विभाग से अल्पसंख्यकों के लिए संचालित योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि सीएनजीपी लोन, एमएसडीपी योजना, कब्रिस्तान घेराबंदी, छात्रावास निर्माण जैसी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. इससे पूर्व प्रधानाचार्य फादर नबोर मिंज ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर झामुमो अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सह निवर्तमान उपाध्यक्ष नप मो कलीम अख्तर, रंजीत सिंह सरदार, मो लड्डन, आरिफ अंसारी, जैक सदस्य भरत बड़ाइक, डीडब्ल्यूओ आलोक रंजन, डीएसइ नूर आलम खां, गुमला धर्मप्रांत के वीजी फादर एमानुएल कुजूर, फादर रंजीत, थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली आदि मौजूद थे.

बच्चों के विकास के लिए ऐसी गतिविधियां आवश्यक : विधायक

विशिष्ट अतिथि विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि संत पात्रिक स्कूल द्वारा आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम की सराहना की. विधायक ने बच्चों के चातुर्दिक विकास के लिए ऐसे गतिविधियों का आयोजन होना आवश्यक है. इसमें बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बच्चों के लिए ऐसी गतिविधियों का नियमित आयोजन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि संत पात्रिक स्कूल शिक्षा व खेल के क्षेत्र में एक नयी पहचान बना रहा है. यहां के खिलाड़ियों ने गुमला जिले को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक गौरवान्वित किया है. विधायक ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी साझा किया.

विज्ञान भवन व 100 बेड का छात्रावास देने की घोषणा

मंत्री हफीजुल हसन ने संत पात्रिक स्कूल में एक विज्ञान भवन व 100 बेड का छात्रावास का निर्माण करवाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा राज्य में बहुत अधिक छात्रावास बनाया गया है. माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सोच है कि झारखंड शिक्षित होगा, तभी झारखंड विकसित होगा. मुख्यमंत्री के इस सोच को साकार किया जा रहा है. इसके लिए राज्य में शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है.

अतिथियों ने की बच्चों के मॉडलों की प्रशंसा

साइंस, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में स्कूल के नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडलों की प्रदर्शनी लगायी है. कक्षावार साइंस, आर्ट व क्राफ्ट की अलग-अलग प्रदर्शनी लगायी है. प्रदर्शनी का अतिथियों, अभिभावकों व स्कूल के बच्चों ने भ्रमण का अवलोकन किया. अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगे मॉडलों की प्रशंसा की. इस दौरान मॉडलों की प्रदर्शनी लगाने वाले बच्चे भी उत्साहित दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है