झारखंड@25 की थीम पर होंगे विविध कार्यक्रम
राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर डीसी ने की बैठक
गुमला. झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को होनेवाले कार्यक्रमों व मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में झारखंड@25 की थीम पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि 11 से 15 नवंबर तक जिला व प्रखंड स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, जन जागरूकता एवं विकासपरक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बना कर कार्य करने व प्रत्येक आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि 11 नवंबर को रन फॉर झारखंड कार्यक्रम का आयोजन जिला व सभी प्रखंड मुख्यालयों में किया जायेगा. 12 नवंबर को सुहाय झारखंड कार्यक्रम के तहत स्ट्रीट डांस का आयोजन दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक किया जायेगा. 13 नवंबर को साइकिल रैली निकाली जायेगी. 14 नवंबर को सभी प्रखंड मुख्यालयों के पास दीवार चित्रण (वॉल पेंटिंग) कराया जायेगा, जिसमें झारखंड@25 थीम पर राज्य की संस्कृति, परंपरा व विकास यात्रा को दर्शाया जायेगा. अंतिम दिन 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस का मुख्य समारोह नगर भवन गुमला में आयोजित किया जायेगा, जहां जतरा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं व उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जायेगा, ताकि राज्य स्थापना दिवस पर विकास योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंच सके. इसके अलावा 11 से 15 नवंबर तक पूरे जिले में विशेष रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस राज्य की 25 वर्ष की गौरवपूर्ण यात्रा का प्रतीक है. सभी अधिकारी इस अवसर को जन भागीदारी व उत्साहपूर्वक मनायें, ताकि गुमला जिला राज्य की प्रगति और एकता का संदेश दे सके. बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
