शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में हुआ हवन कार्यक्रम

शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में हुआ हवन कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2025 8:08 PM

गुमला. गायत्री शक्तिपीठ गुमला में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन सोमवार को शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में हवन कार्यक्रम हुआ. मौके पर कई प्रकार के संस्कार कराये गये. शांतिकुंज हरिद्वार के राम तपस्या आचार्य, प्रमोद शास्त्री, अभय, शिबू मंडावी एवं घनश्याम कोर्राम द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कई प्रकार के संस्कार कराये, जिसमें नामकरण संस्कार आदविक कुमार, विद्यारंभ संस्कार आदविक कुमार, श्रविका कुमारी, रिद्धि साहू, मोहित राज, दिपयांत सिंह, अंकित गुप्ता, अनुवती कुमारी, परी कुमारी, दीक्षा संस्कार बिरसमनी देवी, जयमुनि सिंह, मिथलेश साहू, सिमरन कुमारी, ज्ञानदीप कुमार सिंह, लाव्या अनुषा, अर्पित गुप्ता, मुंडन संस्कार हार्दिक सिंह, प्रतीक सिंह, कृपा शरण सिंह एवं जन्मदिवस पूजन श्रविका कुमारी का कराया गया. इसके बाद आरती की गयी. सैकड़ों भक्तों के बीच खिचड़ी अमृतासन महाप्रसाद का वितरण किया गया. संध्याकालीन कार्यक्रम में शाम छह बजे से संगीत व प्रवचन के साथ ही विशाल दीपयज्ञ 6100 दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर केडीएन सिंह, सरस्वती देवी, लक्ष्मी विश्वकर्मा, ब्रह्मदेव, अशोक साह, विजय कुमार साहू, अमित कुमार, अशोक साह, अर्जुन कुमार सोनी, प्रमोद सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार दास, राधा देवी, शकुंतला दास, सावित्री देवी, पार्वती देवी, उषा मिश्रा, उर्मिला देवी, ललिता देवी, लक्ष्मी देवी, कांति देवी, छोटी कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, जागृति कुमारी, बिंदिया कुमारी, मालती देवी, ललिता देवी, बलदेव प्रसाद गुप्ता, रामाश्रय शाह, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रमिला देवी, गगन सिंह, केसरी देवी, प्राची कुमारी, अनाया गुप्ता, ज्ञानदीप सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है