डुमरी व भरनो में दो हादसे में दो युवकों की मौत

डुमरी व भरनो में दो हादसे में दो युवकों की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2026 9:58 PM

डुमरी/भरनो. गुमला जिले के डुमरी व भरनो प्रखंड में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. डुमरी में पेड़ से एक बाइक टकरा गयी, जिसमें बाइक सवार का सिर फटने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि पेड़ पर बाइक लटक गयी. वहीं भरनो में ससुराल से लौट रहे युवक की हादसे में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार डुमरी थाना के नटावल ढलान में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार कांजी निवासी अंजलेश मिंज (25) मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ, जब वह नटावल से अपने घर की ओर अपनी बाइक यामाहा ( जेएच-07एन-5309) से लौट रहा था. अंजलेश अपनी बाइक से कहीं गया हुआ था और वापस अपने घर लौट रहा था. इस दौरान अपने घर से कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित आम के पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार का सिर फट गया और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. दुर्घटना में बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद बाइक व चालक दोनों आम के पेड़ में फंसे हुए पाये गये. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डुमरी पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मिंज भी घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. इधर, भरनो थाना के चेगरी में मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से मकरा निवासी प्रभु उरांव (30) की मौत हो गयी. प्रभु सोमवार को अपनी बाइक से अपनी पत्नी व बच्चों को ससुराल पहुंचाने गया था. पत्नी व बच्चों को ससुराल पहुंचाने के बाद वह मंगलवार को वापस अपने घर लौट रहा था, तभी चैगरी नदी के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया. सड़क पर गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. रात करीब आठ बजे वहां से गुजर रहे लोगों ने सड़क पर प्रभु को गिरा देख भरनो पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है