शिक्षा के साथ खेल क्षेत्र में भी फोकस करें छात्र : सचिव

संध्या रानी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बैडमिंटन प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2025 10:07 PM

गुमला. संध्या रानी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि गुमला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि भाजपा के सिमडेगा प्रभारी भोला चौधरी थे. अतिथियों ने प्रतिभागियों से परिचय लिया. इसके बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में विजेता संयुक्त रूप से कक्षा छह से प्रिंस कुमार व अर्श कुमार, कक्षा पांच से सृष्टि केसरी एवं अंकित तिग्गा, कक्षा आठ से शगुन कुमारी एवं आराध्या कुमारी कक्षा, कक्षा छह से निखिल खड़िया व अमित उरांव, उपविजेता संयुक्त रूप से कक्षा पांच से आशुतोष कुमार एवं यशराज सिंह, कक्षा छह से पिंकी कुमारी एवं कृतिका नंदा, कक्षा आठ से माही सिंह एवं प्रिंसी सिंह, कक्षा सात से मोहम्मद शाद व अजीज रियान, सांत्वाना पुरस्कार समर कुमार, हर्ष कुमार, आशुतोष कुमार, सौहार्द सिंह, अंजली टाना भगत, अमन कुमार भारती, तन्मय राज एवं दिव्यांशु कुमार को मिला. अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को कप व मेडल देकर सम्मानित किया. जितेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. वर्तमान शिक्षा पद्धति में खेलकूद को अनिवार्य रूप से शामिल करने को कहा. आज झारखंड से अनेक खिलाड़ी ऐसे हैं, जो भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. भोला चौधरी ने सभी विजेता प्रतिभागियों से कहा कि वर्तमान दैनिक जीवन में खेल अति महत्वपूर्ण है. विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा कि वर्तमान समय में खेल भी जीवन को सही दिशा प्रदान कर सकता है. अतः शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति महत्वपूर्ण है. विद्यालय के निदेशक ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार की खेल से संबंधित प्रतियोगिताएं होती रहेंगी. मौके पर विद्यालय विभाग अध्यक्ष गायत्री गुप्ता, शिक्षिका मैत्री अधिकारी, रीता कुमारी, पूनम प्रसाद, अनु कुमारी, अमृता श्रीवास्तव, उषा रानी, शोभा तिर्की, विनिता गुप्ता, तरन्नुम परवीन, पायल साहू, निहारिका सिंह, कविता कुमारी, कीर्ति साहू, सीमा शर्मा, कंचन एक्का, अंजू सावित्री कुमारी, शिक्षक विपुल कुमार केसरी, कृष्णा नंदन कुमार, राजेश खत्री, विकास सिंह, जय किशोर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है