पेड़ से गिर कर आदिम जनजाति युवक की मौत

पेड़ से गिर कर आदिम जनजाति युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2025 9:14 PM

रायडीह. प्रखंड के सुरसांग थाना अंतर्गत रमजा पंचायत के भींजपुर झरियाबांध गांव निवासी लालू बिरहोर के 20 वर्षीय पुत्र बीर कुंवर बिरहोर की मौत पेड़ से गिरने से हो गयी. बताया जा रहा है कि वीर कुंवर बिरहोर अपनी मां रोपनी बिरहोर के साथ जंगल में लाह काटने गया था. जंगल के कुसुम के पेड़ पर चढ़ कर कुंवर लाह काट रहा था. इस दौरान पैर फिसलने से वीर कुंवर बिरहोर पेड़ से गिर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मां ने परिजनों को गिरने की जानकारी दी. इसके बाद परिजन गंभीर हालत में वीर कुंवर बिरहोर को घर लेकर आये और सुदूर गांव होने की वजह से अस्पताल लाने के लिए वाहन खोज रहे थे. इस दौरान वीर कुंवर बिरहोर की मौत हो गयी. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.

पेड़ से टकरायी बाइक, तीन घायल

बिशुनपुर. बनालात रोड स्थित जोरी बाजार मोड़ के समीप बाइक पेड़ से टकरा गयी, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार केचकी ढंकाटोली निवासी कार्तिक उरांव (30), करमा उरांव (35) व गुरदरी थाना क्षेत्र के अंकरी गांव निवासी जोगना उरांव (35) अपनी बाइक से जमटी गांव में मेला देखने गये थे. मेला देखने के बाद तीनों अपनी बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इस बीच जोरी बाजार मोड़ के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से जा टकरायी. घटना में करमा उरांव व जोगना उरांव को अधिक चोट लगी है. घटना के बाद राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद करमा व जोगना को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है