यातायात नियमों की अनदेखी पर सख्ती, 70 चालकों पर लगा जुर्माना
केओ कॉलेज ब्लैक स्पॉट पर चला विशेष अभियान, 52 हजार की वसूली
गुमला. सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के मद्देनजर, मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह और सड़क सुरक्षा प्रबंधक प्रभाष कुमार ने कार्तिक उरांव कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात की. इस दौरान कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं पर विशेष नजर रखने तथा कॉलेज गेट पर नियमित जांच अभियान चलाने पर सहमति बनी. इस कड़ी में जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) ज्ञान शंकर जायसवाल के निर्देश पर शुक्रवार को केओ कॉलेज के समीप स्थित ब्लैक स्पॉट पर एक विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बच-बचा कर भागने की कोशिश करने वाले लोग दिखे. लेकिन ओवर स्पीडिंग करने वालों समेत नियम तोड़ने वाले चालकों पर कार्रवाई की गयी. नौ नवंबर तक चलने वाले इस विशेष साप्ताहिक अभियान में जागरूकता और जुर्माना दोनों पर जोर दिया जा रहा है. अभियान के तहत बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीडिंग और जरूरी कागजात न होने पर कार्रवाई की गयी. मौके पर कुल 70 से अधिक चालकों पर जुर्माना लगा 52 हजार रुपये वसूला गया. मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह ने बताया कि चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. जांच दल ने लोगों को ””””गुड सेमेरिटन”””” (नेक व्यक्ति) योजना के बारे में जानकारी दी. इसके तहत सड़क दुर्घटना में घायल को ””””गोल्डन आवर”””” के अंदर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 2000 रुपये के नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिये जाने का प्रावधान है. साथ ही हिट एंड रन मामलों में मौत होने पर दो लाख रुपये और गंभीर चोट पर 50 हजार रुपये मुआवजा की जानकारी साझा की गयी. मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभास, सूचना प्रौद्योगिकी मंटू रवानी, प्रणय कांशी तथा पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
