जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र भवन में पढ़ने को विवश हैं बच्चे

जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र भवन में पढ़ने को विवश हैं बच्चे

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2025 9:18 PM

गुमला. सदर प्रखंड की नवाडीह पंचायत अंतर्गत फट्टी गांव में बच्चे जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र भवन में पढ़ने को विवश हैं. फट्टी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन लगभग 20 साल पहले बना है. इससे पहले आंगनबाड़ी केंद्र गांव के चाराटोली स्थित विद्यालय में संचालित किया जा रहा था. बाद में फट्टी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन बनने के बाद केंद्र का संचालन नये भवन में ही किया जा रहा है. 20 साल पहले बने भवन की एक बार भी मरम्मत नहीं की गयी है. वर्तमान समय में भवन की स्थिति काफी खराब है. आंगनबाड़ी केंद्र के भवन में कुल चार कमरे है. एक क्लास रूम, एक किचन, एक स्टोर रूम व एक बाथरूम है. सभी कमरों की खिड़की व दरवाजे टूटे हुए हैं. किचन व स्टोर रूम का दरवाजा नहीं है, जिससे उक्त दोनों कमरे बेकार पड़े हैं. क्लास की स्थिति भी ठीक नहीं है. बारिश होने के साथ ही क्लास रूप में पानी चूने लगता है. भवन के अंदर फर्श खराब हो गयी है. भवन को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सालों से भवन का रंगरोगन तक नहीं हुआ है. आंगनबाड़ी सेविका सलोनी टेटे ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में फट्टी व चारोटोली के 18 बच्चे आते हैं. भवन का फोटो संबंधित विभाग को उपलब्ध कराया गया है. उस समय आश्वासन मिला था कि भवन की मरम्मत करायी जायेगी, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है