गुमला में शिक्षक पदस्थापन में हुई है अनियमितता : अध्यक्ष

आदिवासी छात्र संघ जिला कमेटी ने की जांच की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2026 8:35 PM

गुमला. आदिवासी छात्र संघ जिला कमेटी गुमला की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने की. बैठक में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 में सफल एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों के विभागीय नियमानुसार कक्षा एक से पांच तथा कक्षा छह से आठ के लिए प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पद पर काउंसिलिंग के माध्यम से पदस्थापन पर चर्चा की गयी. श्री भगत ने कहा कि काउंसिलिंग के माध्यम से पदस्थापन करना था, परंतु यह अत्यंत खेद का विषय है कि गुमला जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा दिसंबर 2025 में शिक्षकों का पदस्थापना मनमाने ढंग से किया गया है. पदस्थापना प्रक्रिया में विभागीय आदेशों, दिशा-निर्देशों व निर्धारित नियमावली का खुला उल्लंघन किया गया है. काउंसिलिंग की पारदर्शी प्रक्रिया को दरकिनार कर चयनित अभ्यर्थियों को उनकी वरीयता व योग्यता के विपरीत विद्यालयों में पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में आदिवासी छात्र संघ गुमला यह मांग करती है कि नियमों के विरुद्ध किये गये शिक्षको की पदस्थापना को उपायुक्त गुमला के स्तर से निष्पक्ष जांच हो. दोषपूर्ण शिक्षकों की पदस्थापना को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाये. साथ ही इस पूरे मामले की जांच उच्च स्तरीय पदाधिकारी से कराते हुए दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. आदिवासी छात्र संघ ने इस विषय को लेकर शिक्षा निदेशक, झारखंड एवं शिक्षा सचिव, झारखंड सरकार को लिखित शिकायत दर्ज कर जांच की मांग करेगा. यदि प्रारंभिक विद्यालयों में नियमों के विरुद्ध किये गये इन पदस्थापनों को शीघ्र रद्द नहीं किया गया, तो आदिवासी छात्र संघ लोकतांत्रिक व चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. बैठक में जिलाध्यक्ष महावीर उरांव, महासचिव भूषण उरांव, केओ कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष तरुण उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है