चोरी मामले का उद्भेदन, दो चोर गिरफ्तार
चोरी मामले का उद्भेदन, दो चोर गिरफ्तार
गुमला. गुमला पुलिस ने शहर में हुए चोरीकांड का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों मोहम्मद साहिल और मोहम्मद शहनवाज को गिरफ्तार किया है. दोनों चोर शहर के रजा कॉलोनी निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार चोरी का यह मामला दो अगस्त 2025 की है. जब गुमला शहर के मोहम्मद रशीद के घर से दिनदहाड़े चोरी की घटना घटी थी. चोरों ने घर का ताला तोड़ कर नकद 50 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था. पीड़ित परिवार ने तत्काल इसकी सूचना गुमला थाना को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित जांच शुरू कर दी थी. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित किया गया था. पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने ही रशीद के घर का ताला तोड़ा था और नकद पैसे व जेवरात चुराये थे. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर कुछ चोरी के जेवरात बरामद किये हैं.
वृद्ध ने खाया साबुन, भर्ती
गुमला. शहर से सटे लक्ष्मण नगर गुमला निवासी 80 वर्षीय लगन राम की दिमागी हालत ठीक नहीं होने से बुधवार की शाम छह बजे साबुन खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल गुमला ले गये, जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार करते हुए सदर अस्पताल में भर्ती किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
