विधायक ने वृद्धों व गरीबों के बीच बांटे कंबल

विधायक ने वृद्धों व गरीबों के बीच बांटे कंबल

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2025 9:19 PM

सिसई. प्रखंड कार्यालय परिसर सिसई में बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने असहायों, वृद्धों व गरीबों के बीच सरकार द्वारा प्राप्त कंबल का वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य को विकसित बनाने और शिक्षा के लिए कार्यरत हैं. उसी तरह हम अपने विधानसभा क्षेत्र को भी प्रगति की ओर ले जायेंगे. बीडीओ रमेश कुमार यादव ने कहा कि सभी पंचायतों में कंबल उपलब्ध कराया गया है. जल्द मुखिया के माध्यम से कंबल हर घर तक पहुंच जायेंगे. मौके पर सीओ अशोक बड़ाइक, थानेदार संतोष कुमार सिंह, जिप सदस्य विजय लक्ष्मी कुमारी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव आदि मौजूद थे.

जांच अभियान में 10 बाइक जब्त

पालकोट. पालकोट थाना के बाहर बुधवार को बाइक जांच अभियान चलाया गया. अभियान में बाइक चालकों के हेलमेट, ट्रिपल सवारी, वाहन संबंधित कागजात आदि की जांच की गयी. जांच के क्रम में सड़क सुरक्षा के अनुपालन के मामले में बाइक चालकों पर कार्रवाई करते हुए 10 बाइक जब्त की गयी. एएसआइ राघो पूर्ति ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नववर्ष को लेकर बाइक जांच अभियान चलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है