स्वास्थ्य विभाग ने लिया लिया संज्ञान, टीम ने की जांच

टीकाकरण के 90 मिनट बाद बच्ची की मौत का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2026 8:34 PM

डुमरी. टीकाकरण के महज 90 मिनट के बाद एक बच्ची की मौत की खबर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले में संज्ञान लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम पीड़ित परिवार के गांव पहुंची और परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली. डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि जांच टीम ने गांव जाकर पीड़ित परिवार से पूछताछ की है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बच्ची को टीकाकरण दोपहर करीब 1:30 बजे दिया गया था. टीका लगने के बाद बच्ची लगभग आधे घंटे तक केंद्र पर रुकी. इसके बाद उसे घर भेज दिया गया. करीब तीन बजे के आसपास बच्ची की मौत हो गयी. जांच में यह भी सामने आया है कि बच्ची को इंजेक्शन लगाया गया था. उन्होंने बताया कि इन्फेंट फिजियोलॉजिकल प्रोटेक्शन रिएक्शन (टीकाकरण के बाद होने वाली दुर्लभ प्रतिकूल प्रतिक्रिया) जैसी स्थिति में कभी-कभी गंभीर रिएक्शन हो सकता है. उन्होंने बताया कि यह स्थिति बहुत दुर्लभ होती है और लगभग एक लाख में किसी एक बच्चे में देखने को मिलती है. आशंका जतायी जा रही है कि मामला इस श्रेणी का हो सकता है. हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्ची की उम्र 36 दिन नहीं, बल्कि लगभग 40 से 41 दिन थी. बच्ची का जन्म 21 नवंबर को इस स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था. आमतौर पर 45 दिन की उम्र में दी जाने वाली दवा, सत्र व्यवस्था के कारण 40 से 55 दिन की उम्र वाले बच्चों को दी जाती है. क्योंकि टीकाकरण सत्र महीने में एक ही दिन आयोजित होता है. डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि गांव में तैनात एएनएम द्वारा पैसे लेने की बात भी सामने आयी है, जो जांच का विषय है. इस संबंध में एएनएम को सख्त हिदायत दी गयी है कि भविष्य में इस तरह की शिकायतें सामने न आये. मामले की विस्तृत जांच चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अलबेल केरकेट्टा द्वारा की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बच्ची की मौत टीकाकरण से जुड़ी किसी प्रतिक्रिया के कारण हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण है. मौके पर डब्ल्यूएचओ डॉ पवन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है