जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में किया अस्थायी परिवर्तन

जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में किया अस्थायी परिवर्तन

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2025 8:05 PM

गुमला. माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 30 दिसंबर को गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना के मांझाटोली में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन गुमला द्वारा यातायात व्यवस्था में अस्थायी परिवर्तन किया गया है. इस निमित्त कार्यक्रम के शांतिपूर्ण, सुरक्षित व सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर जिला प्रशासन गुमला द्वारा आम नागरिकों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी यातायात निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत सोमवार (29 दिसंबर) को पूर्वाह्न आठ बजे से लेकर 30 दिसंबर (मंगलवार) को कार्यक्रम समाप्ति तक गुमला शहरी क्षेत्र व रायडीह थाना क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. भारी वाहनों के प्रवेश निषेध के लिए पॉलिटेकनिक कॉलेज (चंदाली), चपका, आंजन टोल प्लाजा, सिसई, पुगू बाइपास रोड चौक, हंसेरा मोड़, उर्मी चौक, सिलम (रायडीह से गुमला की ओर), टंगरा स्कूल मोड़, कांसीर-चैनपुर मोड़, चैनपुर रोड केराडीह में ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. वहीं निजी, छोटे व यात्री वाहनों के लिए जारी निर्देश के अनुसार 30 दिसंबर को गुमला-रायडीह-मांझाटोली होते हुए जशपुर जानेवाले एनएच-43 पर निजी, छोटे एवं यात्री समेत सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. गुमला से जशपुर जाने वाले निजी/यात्री वाहन मिशन चौक मांझाटोली से डायवर्ट होकर पुराने रायडीह मार्ग से मोकरा-कोंडरा होते हुए आरा सुरसांग बॉर्डर के रास्ते जशपुर (छत्तीसगढ़) की ओर जायेंगे. इस प्रकार गुमला शहरी क्षेत्र से चैनपुर-डुमरी-जारी-कुरूमगढ़ जाने वाले वाहन टंगरा स्कूल मोड़ से डायवर्ट होकर कांसीर-चैनपुर मार्ग से आवागमन करेंगे. वहीं डुमरी-जारी-चैनपुर से गुमला की ओर आने वाले सभी वाहन कांसीर मोड़ (चैनपुर) से गुमला की ओर प्रवेश करेंगे. जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि वे यातायात निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें, ताकि माननीय राष्ट्रपति का भ्रमण कार्यक्रम सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है