डीलर नशे में बांटता है राशन और करता है मारपीट
बिशुनपुर के हाड़ुप के ग्रामीणों ने राशन डीलर लगाये कई आरोप
बिशुनपुर. बिशुनपुर प्रखंड के हाड़ुप गांव के ग्रामीणों ने गांव के राशन डीलर के खिलाफ शिकायत की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि डीलर राजबली उरांव द्वारा मनमाने तरीके से राशन बांटा जाता है. राशन वितरण के समय डीलर नशे में रहता है और राशन लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों से मारपीट भी करता है. दुकान से मिलने वाले अनाज भी घटिया रहता है और वजन में भी कम दिया जाता है. डीलर द्वारा ई-केवाइसी के नाम पर भी हर राशन कार्डधारी से प्रति सदस्य 50 से 100 रुपये तक लिया गया है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रमुख राज लक्ष्मी उरांव, उप प्रमुख चंदन सिंह, पंसस हीरामुणि देवी व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजू भगत ने हाड़ुप गांव पहुंच कर शिकायत की जांच की. मौके पर ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ प्रमुख को शिकायत पत्र सौंपा और कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि यदि डीलर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो उसका मनोबल बढ़ेगा. वह अपनी मनमानी करता रहेगा और हमें परेशानी झेलनी पड़ेगी. ग्रामीणों द्वारा प्राप्त शिकायत पत्र को प्रमुख ने बीडीओ सुलेमान मुंडारी को सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की. प्रमुख ने बताया कि ग्रामीणों ने कहा कि जब तक डीलर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ ने बताया कि राशन डीलर के खिलाफ प्रमुख द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन पर जांच शुरू कर दी गयी है. जांच में यदि डीलर दोषी पाया जाता है, तो कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
