एसोसिएशन ने बिना सूचना के लोहरदगा भेजी टीम, फुटबॉलरों में रोष

एसोसिएशन ने बिना सूचना के लोहरदगा भेजी टीम, फुटबॉलरों में रोष

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2025 8:41 PM

गुमला. गुमला जिला फुटबॉल एसोसिएशन ने फुटबॉल खिलाड़ियों को बिना किसी सूचना के लोहरदगा जिला में आयोजित झारखंड एफए सीनियर मेंस फुटबॉल चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए टीम भेजे जाने से गुमला के फुटबॉल खिलाड़ियों ने रोष जताया है. नेशनल खिलाड़ी हर्षित बड़ा, प्रदीप लकड़ा, आसिफ अली, राज किशोर, प्रवीण तिर्की, पवन यादव, सुनील यादव, जयवीर उरांव, प्रकाश बरला, सूरज बाखला, भैया राम उरांव, बुद्धेश्वर उरांव, सुमन किंडो आदि खिलाड़ियों ने बताया कि जिले के नेशनल व इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी दिन-रात मेहनत कर अपना खेल निखार रहे हैं, ताकि वे अपने जिला, राज्य व देश के लिए खेल सके. लेकिन उन्हें लोहरदगा में आयोजित प्रतियोगिता की कोई सूचना नहीं दी गयी. यह हम सभी खिलाड़ियों के लिए एक धोखा की तरह है. खिलाड़ियों ने सवाल करते हुए कह कि आखिर गुमला की कौन सी टीम लोहरदगा में गयी. वहां पलामू की टीम से खेली और पहले ही मैच में हार गयी, जबकि पलामू की टीम पहले कभी भी गुमला की टीम को हरा नहीं पायी है. खिलाड़ियों ने बताया कि इस संबंध में जब जिला फुटबॉल एसोसिएशन से बात की गयी, तो उनकी तरफ से किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है. खिलाड़ियों ने कहा कि यह न केवल गुमला फुटबॉल के लिए शर्मनाक स्थिति है, बल्कि इससे स्थानीय प्रतिभाओं का मनोबल टूट रहा है. खिलाड़ियों ने कहा कि गुमला से जान-बूझ कर कुछ लोगों ने कमजोर टीम भेजी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है