गुमला में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का हुआ स्वागत

गुमला में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का हुआ स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2026 10:16 PM

गुमला. सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी सोमवार को गुमला स्थित शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम पहुंची. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, एसपी गुमला हारिश बिन जमां, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार उपस्थित हुए. अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट जीत कर झारखंड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह जीत झारखंड में क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगी. इस जीत से जिले के खिलाड़ियों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने इस ट्रॉफी की जीत पर जेएससीए के साथ गुमला जिला क्रिकेट एसोसिएशन को भी बधाई दी. इधर, जेएससीए के सुरेश कुमार ने कहा कि ट्रॉफी झारखंड के सभी जिले में ले जायी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने में जेएससीए हरसंभव मदद करेगी. गुमला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गुमला जिला क्रिकेट के लिए यह गौरव का दिन है. इस अवसर पर गुमला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी, कोच ज्ञान प्रकाश, मधुसूदन उरांव, ओम शंकर सिंह, अंकित विश्वकर्मा, सुनील सिंह, आयुष अग्रवाल, लाल शेखर नाथ शाहदेव, पंकज साहू, विनीत कुमार नाग, सनी साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है