विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने बनाये कई डिवाइस

विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने बनाये कई डिवाइस

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 10:04 PM

पालकोट. कंदर्प प्लस टू उवि पालकोट में विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि, व्यावहारिक ज्ञान व रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के वर्ग नौवीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रॉनिक व हार्डवेयर से संबंधित अनेकों तरह के मॉडल बनाये. इलेक्ट्रॉनिक व हार्डवेयर के शिक्षक भीष्म कुमार बबलू की अगुवाई में नौवीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने एसी टू डीसी कोनोवीटर संकीर्ट, रैन आलार्म, कंटिन्युटी टेस्टर, वायरलैस टांसफाॅर्मर पावर संक्रिट, डे-नाइट सेंसर बल्ब समेत रोजाना उपयोग होने वाले डिवाइस बनाये. भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी के साथ घूम रहे कोलकाता के रतन कुमार ने बताया कि भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से वर्ग नौवीं से 12वीं के बच्चों में विज्ञान के प्रति बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. इससे न केवल विद्यार्थियों विज्ञान से जुड़ी नयी-नयी चीजों को जान व समझ पा रहे हैं, बल्कि अपनी कल्पना को मॉडल का रूप देकर अपना व्यावहारिक ज्ञान भी बढ़ा रहे हैं. मौके पर एचएम आलमा सुरीन, शिक्षक लालजीत साहू, रंजीत बारला, विजय कुमार, बीरबल किसान, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.

डॉ संदीप आज गुमला में

गुमला. रांची के कुष्ठ एवं थायराइड रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप नौ नवंबर को गुमला आ रहे हैं. वे दिन के 10 से एक बजे तक पालकोट रोड नीलेश मेडिकल हॉल में मरीजों की जांच करेंगे. यह जानकारी दिलीप कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है