सहिया व कर्मी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभायें : बीडीओ

अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2025 10:34 PM

घाघरा. अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक गुरुवार को बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व जनहित में चल रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा की गयी. साथ ही 10 नवंबर से 26 नवंबर तक चलने वाले कुष्ठ खोज अभियान, सिकल सेल जांच, आयुष्मान कार्ड निर्माण, ब्लड डोनेशन कैंप व टीबी नियंत्रण कार्यक्रम जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने निर्देश दिया कि यदि किसी व्यक्ति के शरीर पर दाग या दाग में सूनापन दिखायी दे, तो उसे तत्काल सरकारी अस्पताल में जांच के लिए भेजा जाये. बीडीओ ने सहियाओं को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिन ग्रामीणों का सिकल सेल जांच अभी तक नहीं हो पायी है. उनकी शीघ्र जांच करायी जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि सहिया प्रतिदिन कम से कम तीन लाभुकों का आयुष्मान कार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में बनवाये. हर माह एक रक्तदाता को प्रेरित कर रक्तदान के लिए लायें. साथ ही प्रत्येक माह पांच संभावित टीबी मरीजों की पहचान कर उनका बलगम परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा करें. बीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाएं तभी सफल होंगी, जब जमीनी स्तर पर सहिया व स्वास्थ्य कर्मी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभायेंगे. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुशल एक्का, बीपीओ पुष्पा टोप्पो, बीपीएम ज्ञान रंजन, टीवी विभाग के अमित कुमार प्रसाद, विनय कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है