बालक में चिल्ड्रेन एकेडमी घाघरा व बालिका वर्ग में संत पीयूष स्कूल विजेता
तीन दिनी स्व बिशप माइकेल मिंज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 संपन्न
गुमला. संत पात्रिक स्कूल गुमला के तत्वावधान में संत पात्रिक मैदान में आयोजित तीन दिनी स्व बिशप माइकेल मिंज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 (तृतीय) का समापन गुरुवार को हुआ. अंतर विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में गुमला जिला अंतर्गत सभी 12 प्रखंडों से कुल 19 टीमों ने भाग लिया. बालक वर्ग में वर्ग छह तक की 14 टीम व बालिका वर्ग में वर्ग आठ तक की पांच टीमों ने भाग लिया. बालक वर्ग का फाइनल मैच चिल्ड्रेन एकेडमी घाघरा बनाम संत वियन्नी कोनबीर नवाटोली के बीच खेला गया. खेल के अंत तक दोनों टीमें बराबरी पर रही. अंत में ट्राई ब्रेकर में चिल्ड्रेन एकेडमी घाघरा ने संत वियन्नी कोनबीर नवाटोली को 5-4 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं बालिका वर्ग का फाइनल संत पीयूष स्कूल रामपुर बनाम संत पात्रिक स्कूल गुमला के बीच खेला गया, जिसमें संत पीयूष की टीम एक गोल से विजयी रही. विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सदर थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली व विशिष्ट अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप लिनुस पिंगल एक्का, संत इग्नासियुस के रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर, गुमला धर्मप्रांत के वीजी फादर इम्मानुएल कुजूर व संत पात्रिक स्कूल के एचएम फादर नबोर मिंज ने ट्रॉफी, मेडल व जर्सी देकर सम्मानित किया. मौके पर फादर रंजीत, फादर खुशमन, फादर डेविड, सिस्टर सुशीला, कुणाल कुमार, ललित कुजूर, अंशुलता लकड़ा आदि मौजूद थे.
मेहनत व निरंतर अभ्यास कर अच्छा खेलें : बिशप
गुमला धर्मप्रांत के बिशप लिनुस पिंगल एक्का ने बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए निरंतर अभ्यास करने और अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया. कहा कि कहा कि यह प्रतियोगिता छोटे-छोटे बच्चे-बच्ची खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मंच है, जहां आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. आप अपनी प्रतिभा को और भी अधिक निखार सकते हैं. इसके लिए आपको मेहनत व निरंतर अभ्यास करना होगा.
अच्छा खेलेंगे, तो विजेता बनेंगे : फादर फ्लोरेंस
संत इग्नासियुस के रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर ने टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम खुश और हारने वाली टीम निराश होती है. लेकिन हारने वाली टीम को निराश होने की जरूरत नहीं, बल्कि अपनी हार से सबक लेकर आगामी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रयास करने की जरूरत है. इसलिए अभ्यास कर अपनी प्रतिभा निखारें. आप अच्छा खेलेंगे, तो विजेता बनेंगे.
खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का किया प्रदर्शन: फादर नबोर मिंज
एचएम फादर नबोर मिंज ने टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीमों व प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से टूर्नामेंट के सफल संचालन में सहयोग करने वालों के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता कम उम्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक माध्यम है. इसमें शामिल खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि यदि आप खेल क्षेत्र में अपना भविष्य देख रहे हैं, तो अभ्यास करते हुए अपनी खेल प्रतिभा निखारते रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
