झारखंड : कार्ड बांटने बाइक से निकले 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, हेलमेट पहने होते तो बच सकती थी जान

ये तीनों युवक मांझाटोली से गुमला आ रहे थे. इसी दौरान करौंदी के समीप विपरीत दिशा से एक ऑल्टो कार आ रही थी. उसे बचाने के क्रम में बाइक रोड के किनारे एक ईंट से जा टकरायी. इससे तीनों सड़क पर गिर गए. घटना स्थल पर ही अमन बेक व कुलदीप खलखो की मौत हो गयी. इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2023 7:47 PM

गुमला, दुर्जय पासवान. गुमला शहर से सटे करौंदी गांव के समीप दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. गमी का कार्ड बांटने जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. तीनों युवक मांझाटोली के थे. करौंदी के समीप बाइक से अनियंत्रत होकर गिरने से इनकी मौत हुई. मृतकों में अमन बेक (21 वर्ष), कुलदीप खलखो (22 वर्ष) व अकाश बेक (21 वर्ष) शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अमन बेक के चचेरे भाई रोहन बेक के निधन पर अमन व उसके दो दोस्त गमी का कार्ड बांटने के लिये गुमला जा रहे थे. इसी क्रम में सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है तीनों युवक हेलमेट पहने हुए नहीं थे. इस कारण जब हादसा हुआ तो तीनों के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जो मौत का कारण बनी.

मौत से गांव में पसरा मातम

ये तीनों युवक मांझाटोली से गुमला आ रहे थे. इसी दौरान करौंदी के समीप विपरीत दिशा से एक ऑल्टो कार आ रही थी. उसे बचाने के क्रम में बाइक रोड के किनारे एक ईंट से जा टकरायी. इससे तीनों सड़क पर गिर गए. घटना स्थल पर ही अमन बेक व कुलदीप खलखो की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल आकाश बेक को अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गयी. घटना की जानकारी सुनकर परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. तीन युवकों की मौत से मृतकों के गांव में मातम छा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अमन बेक के चचेरे भाई रोहन बेक के निधन पर अमन व उसके दो दोस्त गमी का कार्ड बांटने के लिये गुमला जा रहे थे. इसी क्रम में सड़क हादसा हुआ.

Also Read: झारखंड में जमीन खाली नहीं करने पर बुजुर्ग को जिंदा जलाया, जमीन विवाद में फूंक दी झोपड़ी

हेलमेट पहनते तो बच जाती जान

बताया जा रहा है तीनों युवक हेलमेट पहने हुए नहीं थे. इस कारण जब हादसा हुआ तो तीनों के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जो मौत का कारण बनी. हालांकि, अमन जब भी गाड़ी चलाता था. वह हेलमेट पहनता था, परंतु गुरुवार को वह जल्दबाजी में हेलमेट पहनना भूल गया. लोगों ने कहा कि हेलमेट पहने रहने से तीनों युवकों की जान बच सकती थी.

Also Read: झारखंड: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, रांची के मेदांता में चल रहा इलाज, सुरक्षा बढ़ायी गयी

Next Article

Exit mobile version