एसपी से लगायी जान माल की सुरक्षा की गुहार

एसपी से लगायी जान माल की सुरक्षा की गुहार

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2025 9:20 PM

डुमरी. डुमरी थाना के बटावल नटावल गांव निवासी चंद्रमोहन महतो ने गुमला के पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपनी जान-माल की सुरक्षा और रोजी-रोटी बचाने की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से सवारी गाड़ी में एजेंट के रूप में कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. लेकिन बीते दो महीनों से क्षेत्र के एक दबंग व्यक्ति द्वारा उन्हें धमकाकर एजेंसी का कार्य करने से रोक रहा है. चंद्रमोहन के अनुसार उक्त दबंग व्यक्ति न केवल उन्हें बल्कि अन्य एजेंटों को धमकी देता है और बसों में जबरन एजेंसी कार्य अपने कब्जे में रखता है. वह प्रत्येक बस से प्रति ट्रिप 100 रुपये की दर से अवैध वसूली करता है. पीड़ित ने बताया कि दबंग व्यक्ति व उसके बेटे आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिन पर हत्या व रंगदारी के कई मामले न्यायालय में लंबित हैं. डुमरी थाना प्रभारी ने कई बार उक्त दबंग व्यक्ति को समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और खुलेआम धमकी देता है कि यदि कोई उसके क्षेत्र में एजेंसी करेगा, तो उसकी जान ले ली जायेगी. पीड़ित ने एसपी से मांग की है कि दबंग व्यक्ति व उसके बेटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये, ताकि वे बिना भय के अपनी जीविका चला सकें. उन्होंने प्रशासन से अपनी और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है