कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर जनप्रतिनिधि नाराज
कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर जनप्रतिनिधि नाराज
बिशुनपुर. बिशुनपुर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जलछाजन के कार्यक्रमों में विभाग व प्रशासन के द्वारा जनप्रतिनिधियों को निमंत्रित नहीं करने का मामला सामने आया है. प्रमुख राज लक्ष्मी उरांव, जिप सदस्य पवन उरांव, उप प्रमुख चंदन सिंह व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजू भगत ने इस मामले पर अपनी नाराजगी जतायी है. जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि विभाग को डर है कि उनके किये कार्यों की कहानी की पोल न खुल जाये. इसलिए वे उन्हें कार्यक्रम में बुलाना नहीं चाहते हैं. जिप सदस्य पवन उरांव ने कहा कि कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज करना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में बुलाना आवश्यक है, ताकि वे अपने क्षेत्र के विकास के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें. प्रमुख राज लक्ष्मी उरांव ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के कार्यक्रम में विभाग व प्रशासन को जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में बुलाना चाहिए, ताकि वे अपने क्षेत्र के विकास में योगदान कर सकें. उपप्रमुख चंदन सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज करना सही नहीं है. राजू भगत ने कहा कि जलछाजन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को निमंत्रित नहीं किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
